मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मामले में पुलिस अधिकारी की पेशी
राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार शाम मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाझे से 12 घंटे तक पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है.
वाजे के ख़िलाफ़ आईपीसी की धाराओं 285, 465, 473, 506(2), 120 B के तहत केस दर्ज किया है.
एनआईए के दक्षिण मुंबई स्थित दफ़्तर में जाने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक संदेश प्रसारित किया, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उनके साथी पुलिस अधिकारी उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं.
संदेश के अंत में उन्होंने ये भी लिखा कि "दुनिया को अलविदा कहने का वक़्त नज़दीक आ रहा है."
उद्धव ठाकरे सरकार ने पिछले शुक्रवार को सचिन वाजे को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट से बाहर किया था.
राज्य सरकार ने ये क़दम तब उठाया था जब थाणे निवासी मनसुख हिरेन की कथित हत्या में वाजे की कथित भूमिका होने की बात सामने आ रही थी.
इस मामले में ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं बीबीसी संवाददाता मयंक भागवत.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)