कोरोना से निपटने के लिए जो बाइडन का नया प्लान

वीडियो कैप्शन, बाइडन ने सभी राज्यों से 1 मई तक सभी वयस्कों को टीका लगाने को कहा है.

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने चार जुलाई तक कोरोना संकट से आज़ादी पाने का लक्ष्य रखा है. इसी दिन अमरीका अपना स्वतंत्रता दिवस भी मनाता है. राष्ट्रपति बनने के बाद प्राइम टाइम पर दिए पहले संबोधन में बाइडन ने कहा कि वो सभी राज्यों से कहेंगे कि एक मई तक सभी वयस्कों के वैक्सीनेशन का इंतज़ाम करें. उन्होंने लोगों से भी टीका लगवाने की अपील की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)