पाकिस्तान की चीन से दोस्ती की 'सज़ा' भुगत रहे हैं ये लोग?

ग्वादर, पाकिस्तान चीन कॉरिडोर योजना का केंद्र एक खूबसूरत शहर है लेकिन यहाँ आने वाला हर व्यक्ति चेक पोस्ट और सिक्योरिटी के जाल में उलझ जाता है.

ये वो बाड़ है जो लोगों को अपने ही शहर से अलग कर देगी. प्रशासन ने सुरक्षा कारणों की वजह से शहर के बीच 25 किलोमीटर लंबी बाड़ लगाने का फैसला लिया है.

हालांकि स्थानीय स्तर पर विरोध के बाद मामला कोर्ट से असेंबली पहुँच गया. सरकार को यह काम अस्थायी तौर पर रोकना पड़ा.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बाड़ उनकी बस्तियों को बांट देगी. लोगों का कहना है कि ये फ़ैसला लेने से पहले उनसे सलाह तक नहीं ली गई.

वीडियो: बीबीसी उर्दू

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)