COVER STORY: गृहिणियों को वेतन क्यों नहीं?
क्या महिलाओं को घरेलू काम के बदले वेतन मिलना चाहिए? भारत में इस पर लंबे समय से बात हो रही है और हाल ही में इस बहस ने तब और ज़ोर पकड़ा जब मशहूर एक्टर और तमिल राजनेता कमल हासन ने अपने मेनिफ़ेस्टो में वादा किया कि उनकी पार्टी हाउसवाइव्स यानी गृहिणियों को ये हक़ दिला कर रहेगी.
इस बात का समर्थन करने वालों का तर्क है कि महिलाएं अपने करियर का बलिदान करके घरेलू कामों में अच्छा ख़ासा वक़्त देती हैं तो उन्हें इसके बदले मेहनताना मिलना ही चाहिए. हालांकि इस प्रस्ताव के विरोध में भी कई लोग हैं. दुनिया के कई और देशों में भी ये बहस चल पड़ी है. कवर स्टोरी में आज हम इसी पर करेंगे बात.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)