बिहार का गोलघर, अंग्रेज़ों ने दो साल में बनाया, भारत सरकार मरम्मत ना करवा सकी
बिहार के पटना में यह गोलाकार इमारत बिना किसी पिलर के खड़ी है. 125 मीटर चौड़ी और 29 मीटर ऊंची इस इमारत को गोलघर कहते हैं.
अंग्रेजों ने इसे 1784-86 में बनाया था, तब से यह पटना की पहचान है. लेकिन अब इस इमारत की छत और सीढ़ियों की हालत बेहद ख़राब हो गई है.
जो इमारत अंग्रेजों ने महज़ दो साल में बनवा दी भारत सरकार 10 साल से उसकी मरम्मत नहीं करवा पाई. गोलघर में मरम्मत का काम एएसआई साल 2011 से कर रही है
वीडियोः नीरज प्रियदर्शी, बीबीसी हिंदी के लिए
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)