भारत का अर्जुन टैंक क्या पाकिस्तानी टैंकों पर भारी पड़ेगा?

भारतीय सेना के बेड़े में जल्द ही एक नया युद्ध टैंक अर्जुन एमके-1ए शामिल होने वाला है. भारत सरकार ने अर्जुन एमके-1ए (अल्फा) के लिए 6000 करोड़ रुपये की राशि को मंज़ूरी दे दी है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई रक्षा ख़रीद परिषद की बैठक में मंगलवार को 13,700 करोड़ की लागत से विभिन्न हथियारों और उपकरणों की ख़रीद को मंजूरी प्रदान कर दी है जो अर्जुन टैंक के अलावा कुछ और सौदों में इस्तेमाल होंगे.

अर्जुन एमके-1ए भारत में ही निर्मित टैंक है. मौजूदा अर्जुन टैंक पिछले अर्जुन एमके-1 टैंक का उन्नत संस्करण है. भारत के पास इसी श्रृंखला का एमके-2 टैंक भी है. भारत का ये टैंक क्या पाकिस्तानी टैंकों को मात दे पाएगा? देखिए यह रिपोर्ट.

स्टोरीः कमलेश

आवाज़ः विदित मेहरा

वीडियो एडिटः देबलिन रॉय

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)