Cover Story: श्रीलंका के गृहयुद्ध पर संयुक्त राष्ट्र में चर्चा

वीडियो कैप्शन, श्रीलंका में दशकों चले गृहयुद्ध के दौरान हुए मानवाधिकार हनन के लिए कौन ज़िम्मेदार था?

श्रीलंका भारत का पड़ोसी देश होने के साथ ही ऐतिहासिक विरासत का साझेदार भी रहा है. तमिल हित के मसले पर जब वहां गृहयुद्ध छिड़ा, तो भारत ने शांति सेना भेजकर वहां अमन कायम करने की कोशिश की.

12 साल पहले उस गृहयुद्ध का अंत तो हो गया, लेकिन मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर गंभीर आरोप आज भी बरकरार हैं. संयुक्त राष्ट्र में जब इस पर वोटिंग होगी, तो भारत को भी अपना पक्ष रखना होगा. इन तमाम बातों की पड़ताल आज कवर स्टोरी में...

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)