नासा का पर्सिवियरेंस रोवर मंगल की सतह पर उतरा, जानिए इसके मायने
जब धरती से बाहर जीवन होने की बात हो तो मंगल ग्रह का ज़िक्र ज़रूर होता है. पिछले करीब 50 सालों से इंसान इस ग्रह पर जीवन तलाशने की कोशिश कर रहा है.
धरती से मंगल ग्रह की समानता और दूरी इसकी एक अहम वजह है....लेकिन ये सवाल आज तक बरकरार है कि अतीत में क्या मंगल ग्रह पर कभी जीवन का अस्तित्व था.
तकरीबन आधा अरब किलोमीटर और सात महीनों के सफर के बाद नासा का पर्सिवियरेंस रोवर मंगल की सतह पर उतर चुका है. लाल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं के लिए इस मिशन के क्या है मायने...कवर स्टोरी में इसी की बात.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)