उन्नाव मामला : बेहोशी की हालत में खेत में मिलीं तीन लड़कियां, दो की मौत, एक गंभीर

वीडियो कैप्शन, उन्नाव मामला : बेहोशी की हालत में खेत में मिलीं तीन लड़कियां, दो की मौत, एक गंभीर

उन्नाव ज़िले में बुधवार को उस वक़्त हड़कंप मच गया जब तीन किशोरियां एक खेत में बेहोशी की हालत में कथित तौर पर कपड़े से बंधी पाई गईं. इनमें से दो की मौत हो गई है जबकि एक लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

उन्नाव के पुलिस अधीक्षक सुरेशराव कुलकर्णी ने बीबीसी को बताया, "यह असोहा थाना क्षेत्र का मामला है. तीन लड़कियां अपने ही खेत में बेहोशी की हालत में मिली थीं, और तीनों के हाथ बंधे हुए थे. उन्हें अस्पताल में भेजा गया था जहां दो युवतियों की मौत हो गई है. एक का इलाज चल रहा है." उन्होंने बताया, "प्रथमदृष्ट्या यही बात सामने आई है कि तीनों लड़कियां खेत में घास काटने गई थीं. ज़हर देने की बात सामने आई है. घटनास्थल पर झाग इत्यादि भी मिला है. पूरे मामले की जांच की जा रही है."

वीडियो: रवि, बीबीसी के लिए

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)