नागरिकता कानून पर बंगाल में अमित शाह ने क्या कहा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर नागरिकता कानून (CAA) का ज़िक्र किया है. पश्चिम बंगाल के ठाकुरनगर में एक रैली में उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के बाद सरकार सीएए के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देना शुरू करेगी. उन्होंने इस दौरान कहा कि विपक्ष सीएए पर अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस क़ानून से मतुआ समुदाय को लाभ होगा. मतुआ मूलतः वे लोग हैं जो विभाजन के बाद पूर्वी पाकिस्तान और फिर बांग्लादेश के गठन के समय भारत आ गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
