देखें, उत्तराखंड में ग्लेशियर के टूटने से कैसे आई तबाही
उत्तराखंड में हिमालयी ग्लेशियर के फटने से कई ज़िलों को हाई अलर्ट किया गया है. चमोली ज़िले के जोशीमठ में एक ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई है.
अधिकारियों ने बताया है कि इससे आसपास के लोग ख़तरे में हैं. अलकनंदा नदी के आसपास रहने वालों को घर ख़ाली करने के लिए कहा गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर अफ़वाह पर ध्यान नहीं देने और पुराने वीडियो नहीं शेयर करने का आग्रह किया है.
वीडियो: विनय और शहबाज़ अनवर, बीबीसी के लिए
एडिटिंग: रुबाइयत बिस्वास
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)