किसान आंदोलन: राकेश टिकैत पर क्या बोले पंजाब के किसान नेता?

छह फरवरी को किसान संगठनों ने देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया था. लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम न करने की बात कही थी. टिकैत के इस आह्वान से बाकी किसान संगठन निराश हैं.

क्रांतिकारी किसान यूनियन के नेता दर्शन पाल सिंह ने इस फैसले पर नाराज़गी जताई है. उन्होंने कहा कि टिकैत को फैसला लेने से पहले संगठनों से बात करनी चाहिए थी.

दर्शन पाल सिंह ने सिंघु बॉर्डर पर एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में विदेशी सेलिब्रिटीज़ से मिल रहे समर्थन पर भी बात की. वहीं, चक्का जाम के दौरान भिंडरावाले से जुड़े झंडे दिखने की टिकैत ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि अगर वाकई ऐसा हुआ है वो ये नहीं होना चाहिए था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)