चीन: लड़कों में 'मर्दानगी' बढ़ाने को लेकर सरकार ने जारी किया फरमान
चीन के शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक नोटिस को लेकर चीन में लोग नाराज़ हैं. इस नोटिस में यह टिप्पणी की गई है कि चीनी युवा 'महिलाओं की तरह' होते जा रहे हैं.
कई ऑनलाइन यूज़र्स ने इसे सेक्सिट टिप्पणी कहते हुए इसकी आलोचना की है लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि चीन के पुरुष सेलिब्रिटी इस धारणा के लिए आंशिक तौर पर जिम्मेदार हैं. चीन की सरकार ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि देश के लोकप्रिय पुरुष मॉडल 'सेना के नायकों' की तरह मज़बूत और हष्ट-पुष्ट नहीं हैं.
यहाँ तक कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग जो खुद फ़ुटबॉल प्रेमी हैं, वो भी चाहते हैं कि देश में अच्छे खिलाड़ी पैदा हों. इसलिए पिछले हफ्ते शिक्षा मंत्रालय ने एक नोटिस जारी किया जिसमें उनका मकसद साफ़ तौर पर जाहिर हुआ है.
स्टोरी: कैरी एलेन
आवाज़: विशाल शुक्ला
वीडियो एडिटिंग: देबलिन रॉय
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)