तमिलनाडु: हाथी को जलाने के मामले में दो गिरफ़्तार
तमिलनाडु में नीलगिरि के मसिनागुड़ी में हाथी को जलाए जाने के मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और एक की तलाश जारी है. इस घटना में 40 साल के हाथी की दो दिन पहले इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
कान और पीठ जलने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. वन्यजीव कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुछ लोगों ने हाथी पर जलता हुआ टायर फेंका था जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. इस संबंध में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक जलती हुई चीज़ हाथी के ऊपर फेंकते हुए देखा गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)