जर्मनी में एंगेला मर्केल की विदाई से क्या बढ़ेगी मुश्किल? - दुनिया जहान
जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल का कार्यकाल अक्टूबर में पूरा हो रहा है. वो करीब डेढ़ दशक से जर्मनी का नेतृत्व कर रही हैं. इस दौरान जर्मनी और यूरोप के सामने कई संकट आए. चुनौती की हर स्थिति में एंगेला मर्केल एक बेहतर प्रबंधक साबित हुईं.
उनके कार्यकाल के दौरान बीते एक दशक में जर्मनी ने काफी तरक्की की है और कोरोना संकट का भी बेहतर तरीके से मुक़ाबला किया है. ऐसे में कई लोग चाहते हैं कि मर्केल पद पर बनी रहें. उन्हें डर है कि मर्केल की विदाई के बाद मुश्किल वक़्त में जर्मनी लड़खड़ा सकता है, क्या ज़मीन पर भी यही स्थिति है, दुनिया जहान में सुनिए पड़ताल.
प्रोड्यूसर/ प्रेज़ेंटरः वात्सल्य राय/ मोहनलाल शर्मा
ऑडियो/वीडियो एडिटः तिलक भाटिया/ काशिफ़ सिद्दीक़ी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)