वेब सिरीज़ 'तांडव' को लेकर विवाद, यूपी में दर्ज हुई एफ़आईआर
अमेज़न प्राइम वीडियो पर 15 जनवरी को रिलीज़ हुई वेब सिरीज़ 'तांडव' के रिलीज़ होने के बाद से ही इस पर विवाद शुरू हो गया है. कई संगठन और बीजेपी नेता इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं.
इस सिरीज़ को लेकर लखनऊ के हज़रतगंज थाने में एफ़आईआर दर्ज कराई गई है. एफ़आईआर में कहा गया है कि इस सिरीज़ में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है और जातीय भेदभाव से भरी टिप्पणी की गई है. ये एफ़आईआर अमरनाथ यादव नाम के सब-इंस्पेक्टर ने दर्ज कराई है जो खुद हज़रतगंज थाने में तैनात हैं.
लखनऊ में मौजूद बीबीसी के सहयोगी पत्रकार समीरात्मज मिश्र ने बताया कि अमेज़न प्राइम वीडियो की ओरिजिनल कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित, वेब सीरीज़ के निर्देशक अली अब्बास जफ़र, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी सहित एक अन्य के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कराया गया है.
एफ़आईआर में सिरीज़ के कुछ दृश्यों और संवादों पर आपत्ति जताते हुए कहा गया है, "वेब सीरीज़ के पहले एपिसोड के 17वें मिनट में हिंदू देवी-देवताओं को गलत ढंग से रूप धारण कर धर्म से जोड़कर अमर्यादित तरीके से बोलते दिखाया गया है. ये धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला है. इसी तरह पहले एपिसोड के 22वें मिनट में जातिगत द्वेष फ़ैलाने वाले संवाद का इस्तेमाल किया गया है. पूरी वेब सिरीज़ में प्रधानमंत्री जैसे गरिमामय पद को ग्रहण करने वाले व्यक्ति का चित्रण अत्यंत अशोभनीय ढंग से किया गया है और जातियों को छोटा-बड़ा दिखाकर विभक्त करने वाले और महिलाओं का अपमान करने वाले दृश्य हैं."
स्टोरी और आवाज़: समीरात्मज मिश्र
वीडियो एडिटिंग: मनीष जालुई
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)