उत्तर कोरिया के वो हथियार जो अब तक नहीं दिखे थे

वीडियो कैप्शन, उत्तर कोरिया के वो हथियार जो अब तक नहीं दिखे थे

उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने एक मिलिट्री परेड का प्रसारण किया. प्योंगयांग के किम इल संग स्कावेयर पर आयोजित इस परेड में हज़ारों लोग शामिल हुए.

कार्यक्रम में देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन भी नज़र आए. ये कार्यक्रम अमेरिका में जो बाइडन के पद ग्रहण करने से कुछ दिन पहले किया गया है.

किम जोंग-उन ने हाल ही में अमेरिका को अपने देश का सबसे बड़ा दुश्मन बताया था. इस शो में आधुनिक जहाज़, सैनिक और टैंक भी दिखाए गए. साथ ही वो हथियार भी दिखे जो पहले सामने नहीं लाए गए थे.

ये SLBM यानी सबमरीन लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल हैं. ये जश्न सत्ताधारी पार्टी के पांच साल पूरे होने के मौके पर था. किम जोंग-उन देश की सेना को लंबी रेंज की मिसाइलों और परमाणु हथियार से मज़बूत करना चाहते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)