संयुक्त राष्ट्र में भारत को मिले इन मौकों से पाकिस्तान पर क्या असर होगा?

वीडियो कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र में भारत को मिले इन मौकों से पाकिस्तान पर क्या असर होगा?

भारत को हाल ही में दो वर्ष तक संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में तीन अलग-अलग कमेटियों की अध्यक्षता करने का अवसर मिला है. इन कमेटियों में तालिबान सेंक्शन कमेटी, काउंटर टेररिज़्म कमेटी और लीबिया सेंक्शन कमेटी शामिल हैं.

क्या पाकिस्तान भारत की इन तीन कमेटियों की अध्यक्षता को एक बड़ी कामयाबी के तौर पर चिंता के साथ देख रहा है? पर्यवेक्षकों के अनुसार, पाकिस्तान की चिंता यह हो सकती है कि भारत को पाकिस्तान का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है. लेकिन आने वाले दिनों में कुछ ऐसे आर्थिक मुद्दे आने वाले हैं, जिसमें पाकिस्तान का मानना है, कि भारत उसके लिए समस्या खड़ी कर सकता है.

राजनयिक विशेषज्ञों का मानना है, कि काउंटर टेररिज़्म और तालिबान सेंक्शन कमेटी दो ऐसे क्षेत्र हैं, जिनके तहत भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को परेशान कर सकता है और साथ ही उस पर और प्रतिबंध भी लगवा सकता है.

स्टोरी: सहर बलोच

आवाज़: मोहम्मद शाहिद

वीडियो एडिटिंग: देवाशीष कुमार

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)