डोनाल्ड ट्रंप ने जाते-जाते चीन को दिया एक और झटका

वीडियो कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप ने जाते-जाते चीन को दिया एक और झटका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले 20 जनवरी को सत्ता से विदा हो रहे हैं लेकिन जाते-जाते चीन को लेकर आक्रामकता में कोई कमी नहीं दिखा रहे. ट्रंप प्रशासन ने चीनी कंपनियों पर नया प्रतिबंध लगाया है. इसके साथ ही फेडरल सरकार को चीन से तकनीक के आयात को रोकने के लिए और ज़्यादा अधिकार दिया है. ट्रंप सरकार ने चीन की सरकारी कंपनी चाइना नेशनल ऑफ्शोर ऑइल कॉर्पोरेशन और मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी शाओमी को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया है. इसके साथ ही अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय को उन देशों से आयात बंद करने के फ़ैसला लेने का अधिकार दिया गया है, जहाँ से लगे कि सुरक्षा को ख़तरा है.

स्टोरी: टीम बीबीसी

आवाज़: नवीन नेगी

वीडियो एडिटिंग: मनीष जालुई

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)