स्वदेसी तेजस लड़ाकू विमान की राह तक रही वायु सेना

वीडियो कैप्शन, स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान की राह तक रही वायु सेना

सिंगल इंजन वाला तेजस लड़ाकू विमान पूरी तरह से स्वदेशी है और इसकी एक खेप भारतीय वायु सेना को 2024 में मिल जाने की संभावना है. इसकी निर्माता कंपनी यानी हिंदुस्तान एयरोनौटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और भारतीय वायु सेना के बीच इन नए 'फोर ऐंड हाफ़ जेनरेशन' के हलके लड़ाकू विमान यानी 'लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट' के उत्पादन को लेकर मार्च महीने में समझौता हो जाएगा.

जानकार बताते हैं कि तीन साल पहले ही वायु सेना ने एचएएल को तेजस विमानों के लिए आदेश दिया था जिसके तहत कई तेजस विमानों को वायु सेना के लड़ाकू बेड़े में शामिल भी किया गया. रक्षा मामलों के विशेषज्ञ अजय शुक्ला के अनुसार रक्षा मंत्रालय को एचएएल के साथ इसके उत्पादन को लेकर अनुबंध करने में तीन साल से ज़्यादा का समय लग गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)