प्राइवेसी पर ख़तरा, वॉट्सऐप अपनी सफ़ाई में क्या बोला?

वीडियो कैप्शन, प्राइवेसी पर ख़तरा, वॉट्सऐप अपनी सफ़ाई में क्या बोला?

मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप बीते कई दिनों से सवालों के घेरे में है. वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के चलते लोग इसे अपनी निजता पर हमला बता रहे हैं.

इस बीच वॉट्सऐप ने खुद पर उठ रहे सवालों को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है.

कंपनी की तरफ से कहा है कि "हम कुछ अफवाहों को दूर करना चाहते हैं और शत प्रतिशत साफ करना चाहते हैं कि हम आपके निजी संदेशों को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित रखना जारी रखेंगे. प्राइवेसी पॉलिसी में अपडेट से आपके दोस्तों या परिवार के साथ किए गए संचार पर असर नहीं पड़ेगा."

इसके साथ ही वॉट्सऐप ने कुछ सवालों के जवाब भी दिए हैं.

ये वो सवाल हैं जो बीते कुछ दिनों से वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वालों के मन में उठ रहे हैं. वॉट्सऐप ने साफ किया है कि उनके पॉलिसी अपडेट से किसी की निजता का हनन नहीं होगा. कंपनी का कहना है कि इस अपडेट का असर सिर्फ बिजनेस अकाउंट पर पड़ेगा, जो कि एक ऑप्शनल विषय होता है. साथ ही इस अपडेट के ज़रिए वॉट्सऐप के डेटा कलेक्ट करने उसके इस्तेमाल को लेकर एक तरह की पारदर्शिता भी आएगी.

स्टोरी: टीम बीबीसी

आवाज़: नवीन नेगी

वीडियो एडिटिंग: मनीष जालुई

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)