किम जोंग इतने बदले-बदले क्यों नज़र आ रहे हैं?
उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने बताया कि किम जोंग-उन ने कूटनीतिक रिश्तों को बढ़ाने की बात कही है और अंतर-कोरियाई संबंधों पर नया रवैया अपनाएंगे. अमेरिका के नए राष्ट्रपति के शपथ समारोह से दो हफ़्ते पहले ही उन्होंने पार्टी मीटिंग की मेज़बानी की. सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की आठवीं बैठक ऐसे वक़्त में हुई है जब अमेरिका के प्रतिबंधों से राहत के बदले उत्तरी कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम बंद करने पर बातचीत लंबे वक़्त से अटकी हुई है सरकारी मीडिया केसीएनए ने बताया इस मीटिंग के तीसरे दिन यानी गुरुवार को किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों को मौजूदा स्थिति और बदले वक़्त के हिसाब से बनाने का मुद्दा उठाया और विदेशी नीति पर चर्चा की.
स्टोरी: टीम बीबीसी
आवाज़: गुरप्रीत सैनी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)