कोरोना वैक्सीन के बारे में वो सब, जो आप जानना चाहते हैं
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया (डीसीजीआई) ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन को आपातकालीन सीमित इस्तेमाल की इजाज़त दे दी.
भारत बायोटेक की वैक्सीन का नाम कोवैक्सिन है और यह कोविड-19 के लिए देश की पहली स्वेदशी वैक्सीन है.
लेकिन, डीजीसीआई के इन्हें इस्तेमाल करने का अप्रूवल दिए जाने के बाद ही इस फ़ैसले पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए.
कांग्रेस समेत एक तबक़े ने इस वैक्सीन के प्रभावी होने पर सवाल उठाए और पूछा कि जब इसके तीसरे चरण के ट्रायल्स अभी पूरे नहीं हुए हैं फिर भी इनके इस्तेमाल की इजाज़त कैसे दी जा सकती है?
दो जनवरी को सरकार ने पूरे देश में कोरोना वैक्सीन लगाने का ड्राई रन दोबारा चलाया. इसमें वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया का परीक्षण किया गया. हालांकि, इस सबके बावजूद कोरोना वैक्सीन को लेकर कई तरह के सवाल लोगों के मन में हैं.
स्टोरीः प्रवीण शर्मा, बीबीसी हिंदी के लिए
आवाज़ः विशाल शुक्ला
वीडियो एडिटः मनीष जालुई
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)