कोरोना वायरस इंसानी शरीर पर क्या असर डालता है?
कोविड-19 का अलग-अलग लोगों पर अलग-अलग असर होता है. कुछ लोगों को इस वायरस की चपेट में आने के बाद खांसी-बुखार होता है तो दूसरों को सांस लेने में तकलीफ़ की वजह से अस्पताल में पहुंचाने की ज़रूरत पड़ सकती है. कोरोना वायरस फेफड़ों और इम्यून सिस्टम पर असर डाल सकता है. यहां तक कि इससे स्ट्रोक और सोइकोसिस का ख़तरा भी हो सकता है. कुछ मामलों में सांस लेने दिक़्क़त और थकान कई महीनों तक बनी रह सकती है. ज़ाहिर है कि इसके प्रभाव काफ़ी भीषण होते हैं और स्वास्थ्य संबंधी गाइडेंस का पूरी तरह पालन किया जाना चाहिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)