ईरान से तनाव के बीच अमेरिकी सैनिकों की मुश्किलें
ईरान ने कहा है वो अपना यूरेनियम संवर्धन तेज़ करेगा. परमाणु मामलों पर नज़र रखने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी ने इसकी पुष्टि की है. ये ईरान का अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते का अब तक का सबसे बड़ा उल्लंघन होगा.
इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में तनाव बढ़ने लगा है. ईरान के सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत को भी एक साल हो गया है. वो इराक़ में एक अमरीकी ड्रोन हमले में मारे गए थे और तभी से वहां अशांति का माहौल है. इधर एक बार फिर इराक़ में तैनात अमरीकी सैनिकों पर हमले का ख़तरा बढ़ गया है. बीबीसी संवाददाता नफ़ीसे कूनवार्द ने इराक़ में मौजूद अमरीकी सैनिकों के बेस का जायज़ा लिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)