अर्दोआन इस साल क्या रणनीति अपनाएंगे?
साल 2020 में तुर्की और इसके राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन सुर्ख़ियों में बने रहे.
एक तरफ़ तुर्की की सेना लीबिया, सीरिया और अज़रबैजान में सक्रिय रही और अपनी विस्तारवादी दृष्टि को नई ऊँचाइयों पर ले गई तो दूसरी तरफ़ राष्ट्रपति अर्दोआन एक पस्त अर्थव्यवस्था, बढ़ते अंदरूनी विरोध और अमेरिकी प्रतिबंधों से जूझते रहे.
हालाँकि 2020 कोरोना महामारी से लड़ने का साल था, लेकिन चर्चित विदेश नीतियों की पत्रिका 'फ़ॉरेन पॉलिसी' के अनुसार जब 2020 में महामारी के कारण सब कुछ ठप पड़ गया था, तो "अगर कोई ऐसा व्यक्ति था जिसने अपने गौरव को पाने के लिए महामारी को बीच में आने नहीं दिया, तो वो थे तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन.
लेकिन इसके बावजूद सब कुछ उनके हिसाब से नहीं हुआ." देश के अंदर उनकी साख गिरी है और उनकी एके पार्टी कमज़ोर हुई है. लेकिन राष्ट्र पर उनकी गिरफ़्त पहले जैसी इस साल भी मज़बूत रही.
स्टोरी: ज़ुबैर अहमद
आवाज़: विशाल शुक्ला
वीडियो एडिटिंग: रुबाइयत बिस्वास
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)