किसान आंदोलन: बारिश ने बढ़ाईं किसानों की मुसीबत
किसान आंदोलन 40वें दिन में पहुंच गया है और सर्दी रिकॉर्ड स्तर पर.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का बीते शुक्रवार का दिन पिछले 15 साल में सबसे ज़्यादा ठंडा था.
उसके बाद शनिवार और रविवार को हुई बारिश ने किसानों के लिए और मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.
मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले तीन दिन दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है.
सोमवार को दिल्ली में ओले पड़ने का भी अनुमान है.
उन्होंने कहा, "आने वाले दिनों में वेस्टर्न डिस्टर्बन्स की वजह से तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. अनुमान है कि एनसीआर के कुछ इलाक़ों में रविवार को ओले पड़ेंगे लेकिन दिल्ली में सोमवार को."
मौसम विभाग के मुताबिक़ हवा की गति शनिवार को औसतन 15 किलोमीटर प्रति घंटा थी और सोमवार तक 25 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.
वीडियो: रमन गिल, सिंघु बॉर्डर से
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)