भारत में एस्ट्राजेनेका और कोविशील्ड वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी
भारत ने कोरोना की वैक्सीन एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोविशील्ड को मंज़ूरी दे दी है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि डीसीजीआई की विशेषज्ञ समिति ने इन वैक्सीन को मंज़ूरी दी है.
एस्ट्राजेनेका और कोविशील्ड पहली कोरोना वैक्सीन है जिसे भारत में इस्तेमाल की मंज़ूरी मिली है.
जावड़ेकर ने शनिवार को बताया कि कम से कम तीन और वैक्सीन भारत में इस्तेमाल की अनुमति मिलने का इंतज़ार कर रही हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)