सोनल शर्माः कभी गोबर उठाती थीं आज बन गईं जज

वीडियो कैप्शन, सोनल शर्माः कभी गोबर उठाती थीं आज बन गईं जज

सोनल शर्मा का राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) 2018 में चयन हुआ है.

बीते महीने यानी नवंबर 2020 ठीक एक साल बाद वेटिंग लिस्ट से उनका चयन न्यायाधीश के लिए हुआ.

सोनल की स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई उदयपुर से ही हुई है.

सोनल के पिता ख्याली शर्मा कहते हें कि, साल 1980 में सात पैसे के हिसाब से महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय में गोबर बेचा करते थे, वहां सोलर एनर्जी सेंटर में गोबर काम में लिया जाता है.

सोनल की माता गोबर के कंडे थाप कर उन्हें बेचती हैं और उनका हाथ बटाती हैं.

वीडियोः मोहर सिंह मीणा और अली असग़र

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)