भारत-पाकिस्तान 1971 युद्ध के 50 साल हुए, मनाया गया विजय दिवस
ये विमान भारत-पाकिस्तान 1971 युद्ध के सैनिकों को हवाई सलाम कर रहे हैं.
भारत-पाकिस्तान के बीच साल 1971 में हुए युद्ध की आज 50वीं वर्षगांठ है.
इस दिन को भारत विजय दिवस के तौर पर मनाता है.
इस युद्ध के बाद ही बांग्लादेश एक अलग राष्ट्र बना था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौक़े पर नई दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे.
वहां उन्होंने 1971 युद्ध में हिस्सा लेने वाले जवानों को श्रद्धांजली दी. इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे.
श्रीनगर में भी भारतीय सेना ने विजय दिवस के मौके पर सैनिकों को श्रद्धांजली दी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)