पाकिस्तान में बसी भारत की मिठास
पाकिस्तान के कराची में हैदराबाद कॉलोनी है, जो अपने अचार और चटनी के लिए काफी प्रसिद्ध है.
कराची के ही बर्न्स रोड पर दिल्ली रबड़ी हाउस है. शहर के पुराने हिस्से में यह साल 1964 में बना था.
कराची की शाहराह-ए-फ़ैसल रोड पर एक इंडियन रेस्त्रां है. इसके मालिक बताते हैं कि कुछ लोग रेस्त्रां के नाम पर सवाल उठाते हैं लेकिन वो उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते.
सिटी सेंटर से कुछ दूर ग़रीबाबाद में दो साल पहले बैंगलोर स्वीट शॉप खुली.
कराची के गुरू मंदिर इलाके में मेरठ कबाब पराठा बहुत प्रसिद्ध है. इसका स्वाद आज भी लोगों की ज़ुबान पर रहता है.
इसके मालिक का दावा है कि उनके पूर्वजों ने भारत में सीख कबाब की शुरुआत की थी.
रिपोर्टः शुमाइला ख़ान, बीबीसी उर्दू
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)