कोरोना वैक्सीन दुनिया में सबसे पहले किसे लगाई गई?
उत्तरी आयरलैंड की 90 वर्षीय महिला को फ़ाइज़र/बायो-एन-टेक की कोविड वैक्सीन दी गई है.
वो दुनिया की पहली शख़्स हैं जिन्हें यह टीका दिया गया है.
मध्य ब्रिटेन के कोवेंट्री में स्थित यूनिवर्सिटी अस्पताल में मारग्रेट कीनान नाम की इन महिला को यह टीका दिया गया.
उन्होंने कहा, "मुझे सबसे पहले वैक्सीन देने के लिए चुना गया, इससे मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ. यह मेरे जन्मदिन से कुछ दिन पहले मिला एक बेहतरीन तोहफ़ा है. मुझे उम्मीद है कि मैं अब सामान्य जीवन की ओर लौट सकूंगी. नये साल पर परिवार के लोगों से मिल सकूंगी."
कीनान ने लोगों को यह वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित भी किया है.
उन्होंने कहा कि 'अगर 90 वर्ष की उम्र में मैं यह वैक्सीन लगवा सकती हूँ, तो बाकी लोग क्यों नहीं.'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)