कंगना को बुज़ुर्ग किसान महिला ने क्या जवाब दिया?
पंजाब के बठिंडा ज़िले के गांव बहादड़गड़ जंडीयां की महिंदर कौर इन दिनों किसान आंदोलन में शामिल हैं.
हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत ने उनकी एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया था.
इस ट्वीट में उन्होंने किसानों के प्रदर्शन में शामिल होने की महिंदर कौर की तस्वीर पर लिखा था कि शाहीन बाग़ प्रदर्शन में शामिल होने वाली दादी 100 रुपए दिहाड़ी पर किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुईं हैं.
हालांकि बाद में कंगना ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया. फैक्ट चैक करने वाली संस्था ऑल्ट न्यूज़ ने कंगना के इस दावे को अपनी रिपोर्ट में ग़लत साबित कर दिया.
महिंदर कौर ने इस ट्वीट पर सख़्त एतराज़ ज़ाहिर किया है.
महिंदर कौर के मुताबिक उन्होंने पूरी ज़िंदगी खेतीबाड़ी में लगा दी, वो तो किसान होने के नाते प्रर्दशन में हिस्सा ले रही हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)