हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्रायल के दौरान लगवाई कोरोना वैक्सीन
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कोरोना की एक संभावित वैक्सीन- 'कोवैक्सीन' लगवा ली है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, विज ने अंबाला (हरियाणा) के एक अस्पताल में यह टीका लगवाया.
विज ने स्वयं ही भारत में विकसित किये जा रहे इस टीके के लिए 'सबसे पहला वॉलंटियर' बनने की पेशकश की थी. 67 वर्षीय भाजपा नेता ने ख़ुद इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि शुक्रवार को वे अंबाला के सिविल अस्पताल में टीका लगवाएँगे.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”मुझे पीजीआई रोहतक और स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम की निगरानी में भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन का ट्रायल डोज़ दिया जाएगा.”
अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज ने बुधवार को कहा था कि हरियाणा में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल 20 नवंबर से शुरू होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)