ब्रिटेन: डाक कर्मचारियों को कंप्यूटर की ग़लती की सज़ा

वीडियो कैप्शन, बीबीसी पैनोरमा की ख़ास पड़ताल.

ब्रिटेन में रहने वाली सीमा मिश्रा को जब ग़बन के आरोप में दोषी मानकर जेल भेजा गया, तब वो गर्भवती थीं. ये बात 2010 की है. उन्होंने 10 बरसों तक बेगुनाही साबित करने की लड़ाई लड़ी.

इस पूरे मामले को ब्रितानी इतिहास की उन सबसे बड़ी घटनाओं में से एक माना गया, जहां इंसाफ़ की हार हुई. सीमा उन पांच सौ डाक कर्मचारियों में शामिल थीं, जिन्हें चोरी और धोखाधड़ी के आरोप में जेल भेज दिया गया, जबकि बाद में पाया गया कि ये सारी गड़बड़ पोस्ट ऑफ़िस विभाग के कंप्यूटर सिस्टम में ख़राबी की वजह से हुई थी.

बीबीसी संवाददाता गगन सभरवाल ने सीमा और उनके पति दविंदर से उनकी इस लंबी लड़ाई के बारे में बात की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)