नीतीश कुमार ने सातवीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ

वीडियो कैप्शन, नीतीश कुमार ने सातवीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ

नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें शपथ दिलाई. नीतीश कुमार के अलावा कुल 14 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली है.

बीजेपी की तरफ़ से तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने भी मंत्री पद की शपथ ली. कहा जा रहा है कि इन दोनों को उप-मुख्यमंत्री भी बनाया जा सकता है. इनके अलावा जनता दल-यू की तरफ़ से विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, मेवालाल चौधरी और शीला कुमारी ने मंत्री पद की शपथ ली.

जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) से उनके बेटे संतोष सुमन और वीआईपी की ओर से उसके अध्यक्ष मुकेश सहनी ने मंत्री पद की शपथ ली. मुकेश सहनी चुनाव हार गए थे.

अब उन्हें छह महीने के अंदर सदन का सदस्य बनना होगा. बीजेपी की ओर से मंगल पांडेय, अमरेंद्र प्रसाद सिंह, जीवेश मिश्रा, रामप्रीत पासवान और रामसूरत राय को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)