कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन से 90 फ़ीसद संक्रमण से बचाव का दावा

वीडियो कैप्शन, कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन से 90 फ़ीसद संक्रमण से बचाव का दावा

शुरुआती विश्लेषण से पता चला है कि कोविड के लिए बन रही पहली वैक्सीन 90 प्रतिशत लोगों में संक्रमण को रोक सकती है.

ये वैक्सीन दुनिया की बड़ी दवा कंपनी फ़ाइज़र और बायोएनटैक ने बनाई है. कंपनियों की ओर से कहा गया है कि ये 'विज्ञान और मानवता के लिए महान दिन है.'

कंपनियां इस महीने के अंत तक वैक्सीन के इस्तेमाल की अनुमति पाने के लिए आपात आवेदन करेंगी.

बेहतर इलाज के साथ-साथ वैक्सीन को ही वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है.

स्टोरी: जेम्स गैलाघर

आवाज़: दिलनवाज़ पाशा

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)