बिहार चुनाव का एजेंडा क्या तेजस्वी यादव ने बदलकर रख दिया?
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के साथ ही तेजस्वी यादव को भावी मुख्यमंत्री के तौर पर देखा जाने लगा है.
इस बात को और अधिक बल तब मिला जब तमाम एग्ज़िट पोल में आरजेडी के नेतृत्व में महागठबंधन को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया.
बिहार में एनडीए के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक ने रैलियां की. उन्होंने अपनी सभाओं में पाकिस्तान और मंदिर-मस्जिद जैसे मुद्दे उठाने चाहे.
वहीं तेजस्वी यादव ने लगातार बेरोज़गारी का मुद्दा ऊपर किए रखा, उन्होंने अपने घोषणापत्र में 10 लाख सरकारी नौकरियों का एक बड़ा चुनावी वादा भी किया.
क्या महागठबंधन को तेजस्वी के इन तेवरों का फायदा मिला है?
देखिए महागठबंधन में सहयोगी सीपीआई-एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य के साथ बीबीसी संवाददाता सारिका सिंह की बातचीत.
शूट-एडिटः देबलिन रॉय
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)