कमला हैरिस ने जब कहा था, मुझे आंटी मत बोलना
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में बीबीसी के अनुमान में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन ने जीत दर्ज कर ली है.
उन्होंने उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर सीनेटर कमला हैरिस को चुना था. यानी के कमला अब अमेरिका की नई उप-राष्ट्रपति होंगी.
कमला जानी-मानी ब्लैक नेता हैं. लेकिन उन्होंने अपनी भारतीय जड़ें नहीं छोड़ी हैं. कमला हैरिस ने 2018 में अपनी आत्मकथा, 'द ट्रुथ वी टोल्ड' में लिखा, "लोग मेरा नाम किसी विराम चिन्ह यानी "Comma-la'' की तरह बोलते हैं."
इसके बाद कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला अपने भारतीय नाम का मतलब समझाती हैं.
कमला भारत में जन्मी मां और जमैका में पैदा हुए पिता की संतान हैं. कमला कहती हैं, "मेरे नाम का मतलब है 'कमल का फूल'.
भारतीय संस्कृति में इसकी काफ़ी अहमियत है. कमल का पौधा पानी के नीचे होता है. फूल पानी के सतह से ऊपर खिलता है. जड़ें नदी तल से मज़बूती से जुड़ी होती हैं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)