नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को बताया अपना आख़िरी चुनाव

वीडियो कैप्शन, नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को बताया अपना आखिरी चुनाव

बिहार के पूर्णिया ज़िले की एक चुनावी सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ‘ये मेरा अंतिम चुनाव है और अंत भला तो सब भला.’

इस चुनावी सभा में जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी के प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा, “जान लीजिये, आज चुनाव का आख़िरी दिन है, परसो चुनाव है, और ये मेरा अंतिम चुनाव है, अंत भला तो सब भला.”

इसके बाद उन्होंने पूर्णिया ज़िले के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट माँगते हुए कहा कि ‘हाथ उठाकर बताइये कि आप वोट दीजियेगा ना इन्हें?’

69 वर्षीय नीतीश कुमार की पार्टी जदयू भाजपा और दो अन्य क्षेत्रीय दलों (विकासशील इंसान पार्टी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा) के साथ गठबंधन में यह विधानसभा चुनाव लड़ रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)