बिहार चुनाव और नीतीश कुमार के बारे में क्या बोले तेजस्वी?

वीडियो कैप्शन, बिहार चुनाव और नीतीश कुमार के बारे में क्या बोले तेजस्वी?

बिहार चुनाव अब अपने अंजाम की तरफ़ बढ़ रहा है और यहां नीतीश कुमार को चुनौती देने में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव सबसे आगे हैं.

उन्होंने बड़ी संख्या में जनसभा की हैं और दावा है कि उनका महागठबंधन आसानी से बहुमत तक पहुंच जाएगा.

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं और वो बिहार के विकास के लिए पैसा भी खर्च नहीं कर पाए.

तेजस्वी का दावा है कि पहले जहां लोग उनकी पार्टी को किसी ख़ास जाति या धर्म की पार्टी बताया करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं रह गया है.

तेजस्वी यादव से बीबीसी संवाददाता प्रदीप कुमार ने बातचीत की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)