तुर्की और अमरीका के बीच क्यों बढ़ रहा है तनाव?
अमरीका और तुर्की के बीच रूस के एस-400 एयर डिफ़ेंस सिस्टम को लेकर विवाद बढ़ता नज़र आ रहा है.
पिछले सप्ताह राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने इसकी पुष्टि की कि तुर्की ने रूस में बने एस-400 सिस्टम का परीक्षण किया है.
एस-400 एयर डिफ़ेंस सिस्टम की ख़रीदारी को लेकर अमरीका और तुर्की के बीच पहले से ही बयानबाज़ी चल रही है.
अर्दोआन ने कहा कि इस मुद्दे पर उन्हें अमरीका की आपत्तियों की कोई परवाह नहीं है.
उन्होंने कहा, "परीक्षण किए गए हैं और किए जा रहे हैं. अमरीका के रुख़ की हमें कोई परवाह नहीं है. अगर हम अपने पास मौजूद इन क्षमताओं का परीक्षण नहीं करेंगे, तो हम क्या करेंगे?"
स्टोरी: प्रवीण शर्मा
आवाज़: मोहम्मद शाहिद
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)