बिहार चुनाव में लव सिन्हा कितनी चुनौती पेश कर पाएंगे

वीडियो कैप्शन, बिहार चुनाव में लव सिन्हा कितनी चुनौती पेश कर पाएंगे?

बिहार विधानसभा चुनाव के ज़रिए बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने भी राजनीति की दुनिया में कदम रख दिया है.

लव सिन्हा को कांग्रेस ने बाँकीपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है.

बाँकीपुर से प्लुरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया और भारतीय जनता पार्टी के नितिन नवीन भी चुनाव लड़ रहे हैं. बाँकीपुर से अभी बीजेपी के नितिन नवीन ही विधायक हैं.

यानी बाँकीपुर सीट पर एक तरफ़ मौजूदा विधायक हैं, दूसरी तरफ़ नई प्लुरल्स पार्टी की संस्थापक पुष्पम प्रिया चौधरी और तीसरे हैं राजनीति में नई एंट्री लेने वाले लव सिन्हा.

ऐसे में लव सिन्हा के लिए यह चुनावी चुनौती कितनी तगड़ी होगी.

उनके साथ बीबीसी हिंदी के लिए बातचीत की नीरज प्रियदर्शी ने.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)