सऊदी अरब और इसराइल के रिश्ते सामान्य हो रहे हैं?

ऐसा होगा या ऐसा नहीं होगा? मध्य पूर्व में रहने वाले तमाम लोगों के दिमाग में यह चीज फिलहाल घूम रही होगी. सऊदी अरब के शासक क्या इसराइल के साथ रिश्तों को सामान्य करने की ओर बढ़ रहे हैं?

सऊदी अरब ऐतिहासिक रूप से इसराइल और इसके फलस्तीनी लोगों के साथ होने वाले बर्ताव का आलोचक रहा है और अरब मीडिया इसराइल को एक 'यहूदी देश' के तौर पर खारिज करते रहे हैं.

सोशल मीडिया पर चल रही अटकलबाजियों को हवा पूर्व सऊदी इंटेलिजेंस चीफ़ और अमरीका में लंबे वक्त तक राजदूत रहे प्रिंस बंदार बिन सुल्तान अल-सऊद के 'अल-अरबिया टीवी' को दिए इंटरव्यू की एक सीरीज से मिल रही है.

स्टोरी: फ्रैंक गार्डनर

आवाज़: मानसी दाश

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)