हाथरस मामला: पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे राजनीतिक दलों के नेता

उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित तौर पर रेप का शिकार होने वाली युवती को इंसाफ दिलाने का मुद्दा राजनीतिक रूप से जोर पकड़ता हुआ दिख रहा है.

हाथरस

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, पुलिस ने रविवार को हाथरस जाने के दौरान भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर आज़ाद को रोकने कोशिश की. चंद्रशेखर पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हाथरस जा रहे थे.
चंद्रशेखर
इमेज कैप्शन, चंद्रशेखर आज़ाद को हालांकि रोकने के बाद परिवार से मिलने की अनुमति दे दी गई. चंद्रशेखर आज़ाद ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद परिवार की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और उनके लिए 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा की मांग की.
हाथरस

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, भीम आर्मी के अलावा राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे थे. शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे थे.
सुभाष सिंह

इमेज स्रोत, CHINKI SINHA/BBC

इमेज कैप्शन, हाथरस में मौजूद पत्रकार चिंकी सिन्हा ने बताया कि भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आज़ाद के पीड़ित परिवार के गांव जाने की ख़बर के बाद अब करणी सेना ने अपनी एक टीम सच्चाई पता करने के लिए वहां भेजी है. करणी सेना के सुभाष सिंह का कहना है कि वो गांव में इसलिए मौजूद हैं क्योंकि चंद्रशेखर वहाँ पहुँच रहे हैं.
हाथरस घटना पर विरोध-प्रदर्शन

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, हाथरस की घटना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कोलकाता में पश्चिम बंग विज्ञान मंच के सदस्य विरोध-प्रदर्शन करते हुए.
हाथरस

इमेज स्रोत, CHINKI SINHA/BBC

इमेज कैप्शन, चिंकी सिन्हा बताती हैं कि वहाँ पर इतने लोग जमा हो गए हैं कि परिवार के लोगों के लिए खाना तक बनाना मुश्किल हो गया है.
पप्पू यादव

इमेज स्रोत, Hindustan Times

इमेज कैप्शन, बिहार में जन अधिकार मोर्चा के नेता पप्पू यादव ने भी अनोखे अंदाज़ में दोषियों के लिए फांसी की सज़ा की मांग की.