बिहार चुनावः तेज प्रताप यादव ख़ुद को किंग की जगह किंगमेकर क्यों बना रहे?

वीडियो कैप्शन, बिहार चुनावः तेज प्रताप यादव खुद को किंग की जगह किंगमेकर क्यों बना रहे?

राजनीति में ऐसे कम ही लोग हैं, जो कहें कि वो मुख्यमंत्री या किंग नहीं बल्कि किंगमेकर बनना चाहते हैं. बिहार में तेज प्रताप यादव ऐसे ही नेता हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. ऐसे में उनकी पार्टी भी तैयारियां कर रही हैं. लालू यादव के बेटे हैं तो उनसे ख़ासे प्रभावित भी नज़र आते हैं.

इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने पिता लालू यादव, छोटे भाई तेजस्वी यादव के बारे में बातचीत की.

कन्हैया कुमार के लिए प्रचार करने के सवाल से लेकर नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी, सुशील मोदी पर अपनी राय रखी.

बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव से बीबीसी संवाददाता रजनीश कुमार ने बातचीत की.

कैमरा संभाला विष्णु नारायण ने बीबीसी हिंदी के लिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)