हाथरस में पीड़िता के गांव में बिना आधार प्रवेश बंद
उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित लड़की के साथ हुए कथित गैंगरेप के बाद मामला लगातार बढ़ता जा रहा है.
गांव में पुलिस ने कड़ी नाकेबंदी कर दी है. इस गांव में बाहर के लोग नहीं जा सकते. यहां तक कि मीडियाकर्मियों को भी जाने की इजाज़त नहीं है.
स्थानीय लोगों को गांव में दाख़िल होने से पहले पहचान पत्र दिखाने पड़ रहे हैं.
पुलिस का कहना है कि जब तक SIT टीम गांव में है, बाहरी लोगों को जाने की इजाज़त नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)