कोरोनाः वैक्सीन के मुक़ाबले हर्ड इम्यूनिटी का इंतज़ार सही है?

वीडियो कैप्शन, कोरोनाः वैक्सीन के मुक़ाबले हर्ड इम्युनिटी का इंतज़ार सही है?

भारत में कोरोना के अब तक 60 लाख से ज़्यादा पॉज़िटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 50 लाख ठीक हो चुके हैं और तक़रीबन 10 लाख के आसपास अब भी एक्टिव मामले हैं.

इस बीच देश में दूसरा सीरो सर्वे हुआ है, जिसके नतीजों का बेसब्री से सबको इंतज़ार है, ताकि पता चल सके कि असल में कोरोना से संक्रमित मामले इतने ही हैं या इससे कहीं ज़्यादा.

इसी क्रम में देश के स्वास्थ्य मंत्री का एक बयान सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है.

इसमें स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ये कहते सुने जा सकते हैं कि भारत अभी हर्ड इम्यूनिटी से काफ़ी दूर है.

पिछले तीन रविवार से देश के स्वास्थ्य मंत्री जनता से 'संडे संवाद' कर रहे हैं. इस दौरान लोग उनसे सवाल पूछते हैं और वो चुनिंदा सवालों के जवाब देते हैं.

स्टोरी: सरोज सिंह

आवाज़: गुरप्रीत सैनी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)