अयोध्या राम मंदिर की कारसेवा में शामिल दो लोग, दो नज़रिए
अभिजीत देशपांडे आरएसएस से जुड़े थे. वो 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में कार सेवा करने गए थे. उस वक़्त उनकी उम्र थी 19 साल.
बाद में मन बदल गया और फिर 2005 में किताब लिखी - 'एक होता कारसेवक'.
बबेक सिंह माटा भी पहले आरएसएस से जुड़े थे, अब अकाली दल में हैं. 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में कार सेवा करने गए थे. उस वक़्त उनकी उम्र थी 28 साल.
वो आज भी मानते हैं कि 6 दिसंबर 1992 को जो हुआ वो सही था.
देखिए कारसेवा में शामिल इन दो अलग-अलग चेहरों की कहानी.
वीडियोः सरोज सिंह और देबलिन रॉय
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)