शाकाहारी और मांसाहारी की बहस के बीच फंसा अंडा

वीडियो कैप्शन, शाकाहारी और मांसाहारी की बहस के बीच फंसा अंडा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को फ़ैसला किया कि राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा नहीं दिया जाएगा.

इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हम अंडा नहीं, कुपोषित बच्चों को दूध देंगे. बच्चों में कुपोषण के ख़िलाफ़ राज्य में अभियान भी चलाया जाएगा."

मध्य प्रदेश सरकार के इस फ़ैसले के पीछे तर्क़ ये दिया जा रहा है कि मध्य प्रदेश एक 'वेजिटेरियन' यानी शाकाहारी राज्य है.

स्टोरीः सरोज सिंह

आवाज़ः नवीन नेगी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)